3 महीने से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर पुलिस ने बरसाए डंडे

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 01:33 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा में एम्स का निर्माण कर रहे श्रमिकों की तरफ से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। श्रमिकों का कहना है कि उन्हें पिछले 3 महीनों से कोई वेतन नहीं दिया जा रहा। इसी के साथ साथ प्रशासन की तरफ से उनके खान-पान, रहने किसी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। अपना वेतन मांगने पर पुलिस प्रशासन की तरफ से मज़दूरों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इस से श्रमिकों में प्रशासन के खिलाफ ख़ासा रोष उत्पन्न हो गया है। जानकारी मुताबिक़ बठिंडा में प्रदर्शन कर रहे इन मज़दूरों में ज्यादातर यूपी और बिहार के रहने वाले है जो यहां बठिंडा में निर्माण कार्य करने के लिए आए है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण इन मज़दूरों ने वापिस अपने घर जाने की भी मांग रखी है। गौरतलब है कि 2000 की संख्या में प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों में पुलिस के होने के बावजूद सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News