पुलिस ने छापेमारी दौरान बरामद किया अवैध सामान, 2 को किया काबू
punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 05:01 PM (IST)
भवानीगढ़- नशे के खिलाफ अभियान के तहत भवानीगढ़ पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद कर दो प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस चौकी घराचों के प्रभारी एस.आई सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस पार्टी गश्त के दौरान ट्रक यूनियन भवानीगढ़ के पास मौजूद थी तो गुप्त सूचना मिली कि धरमिंदर यादव निवासी भवानीपुर (बिहार) हॉल आबाद सब्जी मंडी भवानीगढ़ और राज कुमार यादव निवासी गांव सिरीपुर, मोतीहारी (बिहार) ) हॉल अबाद सब्जी मंडी भवानीगढ़ कथित तौर पर वह भवानीगढ़ शहर और अनाज मंडी में पैदल चलने वाले ग्राहकों को सल्फा बेचते हैं। अगर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्ति को नशे के साथ पकड़ा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान उक्त धर्मेंद्र यादव और राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 2 किलो गांजा/भांग बरामद भी किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भवानीगढ़ में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।