Punjab : सुर्खियों में रहने वाली इस बड़ी जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, खंगाला चप्पा-चप्पा

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:21 PM (IST)

बठिंडा ( विजय वर्मा) :  पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने सोमवार को सेंट्रल जेल में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। एसपी सिटी नरिंदर सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने जेल की गहन जांच की, लेकिन कोई नशीला पदार्थ या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ।

पूर्व नियोजित योजना के अनुसार एसपी नरिंदर सिंह, डीएसपी, पांच थानों के एसएचओ और सीआईए स्टाफ प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी सुबह जेल पहुंचे। पुलिस टीमों ने जेल की विभिन्न कोठरियों की तलाशी ली और बंदियों की गहन जांच की, लेकिन इस बार पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। गौरतलब है कि बठिंडा सेंट्रल जेल अक्सर मोबाइल फोन और नशे को लेकर सुर्खियों में रहती है। इस सर्च ऑपरेशन के बाद एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और भविष्य में भी इसी तरह के सर्च ऑपरेशन चलाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News