Punjab : अमृतसर में ग्रंथी के कत्ल की पीछे क्या था बड़ा कारण, पुलिस ने सुलझाया मामला
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 08:08 PM (IST)
अमृतसर : गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी रमनदीप सिंह की निर्मम हत्या के मामले को थाना ब्यास की पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी साहिब सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया तेजधार दातार रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, जिससे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ग्रंथी के अवैध संबंध सामने आए हैं, जिस कारण साहिब सिंह ने उसकी हत्या कर डाली।
पुलिस का कहना है कि मृतक रमनदीप सिंह के पिता दिलबाग सिंह की शिकायत पर साहिब सिंह के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी ने बताया कि मृतक के अवैध संबंध थे, जिस कारण उसकी हत्या की है। वारदात में इस्तेमाल किया गया दातर बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से बारीकी के साथ पूछताछ कर रही है।