Jalandhar के दुकानदारों के लिए Police के सख्त आदेश, नहीं मानी बात तो सीधी FIR
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 09:36 AM (IST)
पंजाब डेस्कः जालंधर के दुकानदारों के लिए सख्त आदेश जारी हुए है। दरअसल, सी.पी. स्वपन शर्मा एक बार फिर से ट्रैफिक की समस्या को लेकर एक्टिव हो गए है।
सी.पी. का कहना है कि उनके ध्यान में आया है कि फिर से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है क्योंकि दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सामान रखा जा रहा है, यहां तक कि बोर्ड लगाकर रास्ता भी बंद कर दिया है। इसके अलावा रेहड़ियां सड़कों पर आ गई है और तो और खोखे दोबारा से लग गए है। ऐसे में सी.पी. का कहना है कि चलती दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने, सड़कों पर रेहड़ियां, लगाने, साइन बोर्ड लगाने व गलत पार्किंग पाबंदी लगाई जाती है। अगर किसी दुकानदार ने उक्त आदेश नहीं हीं माने तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगा।