त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस सख्त, लोगों से की जा रही ये अपील
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:54 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): त्योहारी सीजन को देखते हुए पठानकोट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बना दिया है। इसी कड़ी में पठानकोट पुलिस की एंटी-सैबोटाज चेक टीम की ओर से जिले के प्रमुख स्थलों बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर एंटी-सैबोटाज जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा यह कदम त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए उठाया गया है। टीम द्वारा स्टेशन परिसर, यात्रियों के सामान, पार्किंग क्षेत्र, बसों और ट्रेन के डिब्बों में आधुनिक उपकरणों की सहायता से गहन जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड की टीमें भी इस जांच अभियान में शामिल हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने बताया कि त्योहारों के मौके पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पठानकोट पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
एंटी-सैबोटाज चेकिंग के दौरान आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें और किसी भी अनजान व्यक्ति का बैग या पार्सल न उठाएं। पुलिस कर्मियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए सभी थानों और चौकियों को सतर्क किया गया है तथा गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि पठानकोट पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी तैनात किया है। पठानकोट पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए नागरिकों ने कहा कि ऐसे प्रयासों से लोगों में सुरक्षा की भावना और भरोसा बढ़ता है। त्योहारों के अवसर पर नागरिकों को सुरक्षित वातावरण में अपने पर्व मनाने देने के लिए पुलिस की यह पहल सराहनीय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here