पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, 68 डिब्बे नशीले कैप्सूलों साथ नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 12:56 PM (IST)

फाजिल्का: जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी के दिशा-निर्देशों और उपपुलिस कप्तान शुबेग सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक व्यक्ति के पास से नशीला गोलियां मिलने पर और पूछताछ के बाद उसके पास से 68 पेटी नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

उपमंडल के खुई खेड़ा थाना के सब-इंस्पैक्टर जज पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव कमालवाला के करणदीप सिंह उर्फ ​​करणी के घर पर छापा मारकर 230 नशीली गोलियां बरामद कीं। जब कथित आरोपी से आगे पूछताछ की गई तो उसके पास से 68 डिब्बे नशीले कैप्सूल कुल 6800 कैप्सूल बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि इस शख्स के आपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है और इसके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में और भी गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कथित आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News