Alert के बाद भी नहीं कोई परवाह, पुलिस ने इन वाहनों पर लिया सख्त एक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 12:32 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): एस.एस.पी. तुषार गुप्ता के निर्देशों पर डिविजन नवांशहर के डी.एस.पी. के नेतृत्व में बुलैट मोटरसाइकिलों के साईलैंसर निकाल कर पटाखे मारने वाले बाइक सवारों तथा प्लेट नंबर के स्थान पर कुछ ओर लिखने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चला कर बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की। डी.एस.पी. राजकुमार ने बताया कि इस मुहिम के पुलिस ने करीब 50 दो पहिया वाहन जिन पर नम्बर नही लिखा गया था अथवा नम्बर के स्थान पर कुछ और लिखा था, ट्रिपल सवारी सवार अथवा बुलैट मोटर साइकिल के साइलैंसर खोले हुए थे के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पटाखे मारने वाले 10 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया।
उन्होंने बाइक चलाने वाले सवारों को हिदायत की कि मोटरसाइकिलों पर नम्बर लिखे होने चाहिए तथा कोई भी साईलैंसर खोल कर पटाखे न चलाए अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे और यदि इसके बावजूद भी कोई आदेशों की उलंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस मामले दर्ज किए जाएगे। उन्होंने कहा कि जो मोटर मकैनिक बुलैट मोटरसाइकिलों के साइलैंसर निकाल कर पटाखे मारने वाले मोटरसाइकिल तैयार करते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एस.एच.ओ. सिटी नवांशहर इंस्पैक्टर अवतार सिंह, एस.एच.ओ. सदर नवांशहर एस.आई. रुवनीव सिंह, एस.एच.ओ. राहों वरिन्दर कुमार, एस.एच.ओ.औड़ इंस्पैक्टर अशोक कुमार तथा ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष कुमार भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

