पुलिस का युद्ध नशे विरुद्ध अभियान जारी, महिला सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:06 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार) : मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में एसएसपी  भूपेंद्र सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा युद्ध नशे विरुद्ध अभियान बड़ी तेजी के साथ चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए तथा चेकिंग के दौरान एक महिला सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि एक तस्कर फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है । गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से पुलिस द्वारा 165 ग्राम हेरोइन और 12000 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है ।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि थाना ममदोट की पुलिस जब एएसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि सोनू पुत्र पाला सिंह हेरोइन बेचने और खरीदने का धंधा करता है जो जिसने ग्राहकों को बेचने के लिए अपने घर के बाहर गेट के पास ईंट रोड़े में हेरोइन छुपा कर रखी हुई है। उन्हें बताया कि पुलिस पार्टी ने रेड करते हुए बताई गई जगह से 42 ग्राम हेरोइन बरामद की ।

उन्होंने बताया कि दूसरी और थाना कुलगढ़ी की पुलिस जब एएसआई अश्विनी कुमार के नेतृत्वत में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि अर्शदीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र लाल चंद हीरोइन बेचने का धंधा करता है जो आज भी बजीरपुर से बाजे वाला की और जाति सड़क पर हेरोइन बचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा बताई गई जगह पर छापामारी करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जिससे तलाशी लेने पर 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि थाना मक्खू की पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उससे 82 ग्राम हेरोइन और 12000 रुपए की ड्रग बरामद की है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी एएसआई गुरदीप सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव अमीर शाह से गांव नंगल की ओर जा रही थी तो उन्हें एक संदिग्ध महिला पैदल आई हुई दिखाई दी जो पुलिस को देखकर घबरा गई, जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को अपना नाम कुलविंदर कौर पत्नी गुरजिंदर सिंह उर्फ गोरी बताया जिससे तलाशी लेने पर 82 ग्राम हेरोइन और 12 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए और फरार हुए आरोपीयों के खिलाफ थाना कुलगढ़ी, थाना ममदोट और थाना मक्खू में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News