शर्मसार कर देने वाली घटना, श्मशान घाट के निकट मिला कुछ ऐसा कि देख उड़े पुलिस के भी होश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:44 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला अबोहर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां के श्मशान घाट के नजदीक डिस्पोजल में एक भ्रूण बरामद हुआ है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हालांकि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत समाज सेवी संस्था की मदद से भ्रूण को अबोहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। गुस्साएं लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन से इस मामले के आरोपी की तुरंत तलाश कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।