चुनाव दौरान अगर कोई गड़बड़ी होती है तो पंजाब पुलिस होगी जिम्मेदारः मजीठिया

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 04:30 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): पूरे पंजाब में निकाय चुनावों को लेकर आखिरी दिन चल रहा है, जिसको देखते हुए अब पार्टी के बड़े लीडर भी अपने उम्मीदवारों के हक में उतर कर प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं। चुनावों के संबंध में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा अमृतसर वार्ड नंबर 37 में अपने उम्मीदवार के हक में प्रचार किया गया। बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर चुनाव वाले दिन कोई भी गड़बड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदार पंजाब पुलिस होगी।

इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने वार्ड नंबर 37 की टिकट बेचने पर कांग्रेस पर बड़े आरोप भी लगाए हैं। मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्त में आने के लिए चार साल पहले, जो लोगों को वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। आखिर में मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पैसे के जोर पर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन शिरोमणि अकाली दल का उम्मीदवार इलाका वासियों के प्यार से यह चुनाव जीतकर अकाली दल की झोली में सीट डालेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Recommended News

Related News