Punjab : सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौ'त, गर्भवती महिला सहित कई घायल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:50 PM (IST)

फाजिल्का : फाजिल्का के ढाणी खरास वाली के पास हुए सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान केवल कृष्ण के रूप में हुई है, जो सी.आई.ए. फाजिल्का में तैनात था। मृतक केवल कृष्ण के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ड्यूटी पर था और अपनी कार में सवार होकर ढाणी खरास वाली जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार आगे जा रही एक जिप्सी से टकरा गई। इसी बीच अचानक मोटरसाइकिल सवार लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल सवार लोग घायल हो गए। इसके अलावा जिप्सी पर सवार लोग भी घायल हो गए।
घायलों में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग फाजिल्का के गांव आवा के निवासी हैं। इनमें एक गर्भवती महिला और एक बच्ची भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि घायल महिला के हाथ और बच्चे के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, तथा मोटरसाइकिल चालक भी घायल हो गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।