''''अंकल! आप जो...'''' नाबालिग चोर की बात सुन हंस पड़े पुलिसकर्मी
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:44 PM (IST)
लुधियाना (राज/बेरी): सैक्टर-32 स्थित एक बंद पड़ी कोठी में 2 नाबालिग चोरी के इरादे से घुसे। पड़ोसियों को पता चला गया और उन्होंने एक को दबोच लिया जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही नाबालिग चोर झट से बोला कि 'अंकल आप जो पूछोगे बता दूंगा, मगर मेरे कान पर थप्पड़ मत मारना, मेरा कान बहुत दुखता है।' उसकी यह बात सुनकर पुलिस मुलाजिमों सहित वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे। इसके बाद पुलिस उसकी एक्टिवा और उसे पकड़ कर थाने ले गई।
दरअसल, घटना रविवार दोपहर की है। सैक्टर-32 में एक कोठी बंद पड़ी है। 2 नाबालिग एक एक्टिवा पर आए और चोरी के इरादे से अंदर घुस गए। उनकी एक्टिवा बाहर ही खड़ी थी। पड़ोसियों को शक हो गया, इसलिए उन्होंने आसपास के लोगो को बुलाया और कोठी पर धावा बोला। इस बीच एक नाबालिग मौके का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया जबकि दूसरा लोगों को हत्थे चढ़ गया। उसकी एक्टिवा भी वहां से बरामद हो गई। लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here