घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी करने आए चोर को महिला ने दबोचा, और फिर...
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 02:38 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): जिले में एक महिला ने बहादुरी दिखाते ही चोर की जमकर पिटाई कर डाली। पुलिस स्टेशन डाबा के इलाके में एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोरी करने आए चोर की नेहा नाम की महिला ने डंडों से पिटाई करते हुए काबू कर पुलिस के हवाले किया गया है l
जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि उन्होंने अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ी की हुई थी। इस दौरान चोर स्कूटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी बीच जब चोर द्वारा चाबी लगाकर स्कूटी चोरी करने की कोशिश की गई तो महिला ने बहादुरी दिखाते हुए उसे रंगे हाथों काबू कर लिया और डंडे से जमकर पिटाई की गई। इस दौरान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे नेहा के पति और पड़ोसियों ने चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है l
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here