पंजाबी गायक Guru Randhawa के लिए खड़ी हुई मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 01:55 PM (IST)

समराला (बिपन): पंजाबी गायक गुरु रंधावा के लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, जब समरला के निकट बर्मा गांव के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर समरला ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 2 सितंबर को पेश होने का समन जारी किया है। एडवोकेट गुरवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि समरला तहसील के बर्मा गांव के निवासी राजदीप सिंह मान ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि गायक ने अपने नए गाने 'सिरा' में एक आपत्तिजनक लाइन का इस्तेमाल किया है, जो है 'जम्मेयां नु गुढ़ती च मिलदी अफीम ऐ'।

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद, हमारी ओर से गायक को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इन पंक्तियों पर आपत्ति जताते हुए हमने स्पष्ट किया है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में गुढ़ती शब्द को भी विशेष मान्यता दी गई है। इसलिए, "गुढ़ती में अफीम मिली" शब्द को हटाया जाना चाहिए।

इसके बाद गुरु रंधावा ने जवाब दिया कि हम यूट्यूब को छोड़कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "गुढ़ती 'च मिलदी अफीम ऐ" की जगह "गुढ़ती 'च मिलदी जमीन कर दिंदे हां''। वकील ढिल्लों ने आगे बताया कि इसके बाद कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद गायक को 2 सितंबर के लिए तलब किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News