सियासी तूफान: कांग्रेस के 2 दिग्गज नेताओं में टकराव, ‘रावण’ वाले बयान से मचा बवाल

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:32 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कांग्रेस में बगावत खत्म होने का नाम नहीं ले रही। अब कांग्रेस नेता कुलबीर जीरा ने राणा गुरजीत पर तीखा निशाना साधा है। कुलबीर जीरा ने राणा गुरजीत को रावण के साथ आंका है। उन्होंने कहा है कि रावण जैसे अंहकारी था, वैसे ही राणा गुरजीत का अहंकार भी उसे ले बैठेगा। उन्होंने कहा कि राणा गुरजीत व रावण के बीच कोई ज्यादा फर्क नहीं है। रावण को बेशक चारों वेदों का ज्ञान  था लेकिन उसे उसका अहंकार नष्ट कर गया, ऐसे ही राणा गुरजीत के साथ होगा। 

कुलबीर जीरा ने एक टवीट के जरिए राणा गुरजीत पर निशाना साधा है। खडूर साहिब में चुनावों के समय कहा था कि यह सीट उनकी नहीं है, यहां से मै चुनाव नहीं लड़ रहा , बल्कि राणा गुरजीत लड़ रहे हैं. लेकिन अब अचानक कुलबीर जीरा के तेवर बदलने से राजनीति में बड़ी हलचल पैदा हो गई है।  हालांकि उनके बीच की कहानी अभी तक बाहर नहीं आ सकी है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चाएं चल रही हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि कुलबीर जीरा राणा गुरजीत के विरोधी बन गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News