पंजाब के लिए खतरा! पौंग डैम में फिर बढ़ा पानी, चपेट में आ सकते हैं कई गांव
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 11:17 AM (IST)

हाजीपुर (जोशी): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पौंग बांध में पानी का स्तर फिर से खतरे के निशान को पर करते हुए 1394.47 फीट तक पहुंचने पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों ने बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला लिया है। इस कदम से ब्यास दरिया के किनारे बसे पंजाब के कई गांवों में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार बी.बी.एम.बी.प्रबंधको ने आज एक पत्र जारी करके डैम की सुरक्षा को देखते हुए पौंग डैम से जलस्तर कम करने के लिए पानी अधिक छोड़ना आज से शुरू कर दिया है ׀ आज पौंग बांध से टर्बाइनों और स्पिलवे गेटों के माध्यम से कुल 99985 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 7 बजे पौंग डैम झील में पानी की आवक 107517 क्यूसेक नोट की गई और डैम का जलस्तर 1394.47 फीट दर्ज किया गया । मिली जानकारी के अनुसार, शाह नहर बैराज से 88485 क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में और 11500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हायडल नहर में छोड़ा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here