महिला को पीटकर उसकी बेटी के सामने कीं अश्लील हरकतें
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 09:40 AM (IST)

लुधियाना(पंकज): थाना डाबा की पुलिस ने शर्मसार कर देने वाले एक मामले में मामूली झगड़े में महिला से मारपीट करके उसकी नाबालिग बेटी समक्ष नंगे होकर अश्लील इशारे करने वाले आरोपियों को नामजद किया है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू सुंदर नगर निवासी पूनम सिंह पत्नी अमर सिंह ने आरोप लगाया कि कूड़ा डालने को लेकर हुए झगड़े में पहले तो पड़ोस में रहने वाली रेखा, रोशन सागर व शेखर सागर ने उससे मारपीट कर गालियां निकालीं व बाद में रोशन और शेखर ने उसकी 12 वर्षीय बेटी चंदा के सामने नंगे होकर उसे अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। पुलिस ने आरोपियों को नामजद किया है।