सुबह हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत, अगले 24 घंटे दौरान पंजाब के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना
punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 01:10 PM (IST)
पंजाब: बीते दो दिन से पंजाब में गर्मी का प्रकोप उफान भर रहा है। दोपहर समय आग रूपी गर्मी के साथ लोगों का साँस लेना मुश्किल हो गया है। दोपहर समय तो सड़कें पर सन्नाटा पसर जाता है। मौसम की मार से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। लगातार बढ़ रहे इस तापमान के बीच आज सुबह पंजाब के कुछ इलाकों में राहत नजर आई। आज सुबह से ही मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल गया और हर तरफ़ पूरा अंधेरा था। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को लुधियाना, जालंधर, पटियाला आदि क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इससे पंजाब में खुश्क और बढ़ रहे गर्मी के कहर से लोगों को राहत मिलने के आसार है।