Kisan Andolan: किसान शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 11:11 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पटियाला जिले की पातड़ा तहसील में पंजाब-हरियाणा की सीमा पर 21 फरवरी 2024 को सिर में गोली लगने के कारण शहीद हुए 22 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह के शव का पोस्टमार्टम चाहे 29 फरवरी की रात को कर दिया था पर उसकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब सामने आई है। 

रिपोर्ट में यह बात साफ हो गई है कि शुभकरण की मौत का कारण रबर की गोली नहीं था क्योंकि उसके सिर से कई छर्रे मिले है जबकि रबर की गोली में यह नहीं होते। सूत्रों अनुसार शुभकरण के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण गन इंजरी दर्शाया गया है। रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि उसके सिर में मिले छर्रे मेटल के है। रिपोर्ट यह भी दर्शती है कि मौत मौके पर ही हो गई थी। बता दें कि राजिंद्रा अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट छर्र सहित स्थानिय पुलिस को सौंप दी गई है। यह छर्रे आखिर किस हथियार के है, इस संबंधित स्थिति स्पष्ट करने का अधिकार अब पुलिस का है। ऐसी सामग्री को जांच के लिए फिल्लौर अकाडमी या मुंबई स्थित लैब में भेजा जाता है। इन छर्रों के डायामीटर का पता लगने पर ही आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट होगा कि उक्त छर्रे किस गन के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News