महानगर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें आपके एरिया में कितना लंबा लगने वाला है Power Cut
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 08:52 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): 23 मार्च को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों से चलते 11 के.वी. फीडरों की रिपेयर करवाई जा रही है, जिससे दर्जनों इलाके में क्रमश: शाम 4 व 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. नीलकमल फीडर के विस्तार के चलते 66 के.वी. लेदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता, परफैक्ट बेल्ट, वेस्टा, संत रबर, जालंधर कुंज और कपूरथला फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे लेदर कॉम्प्लैक्स और वारियाणा इंडस्ट्रियल काम्पलैक्स सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. शंकर, पंजाबी बाग, सलेमपुर, फाजिलपुर, गर्दपुर 1-2, इंडस्ट्रियल2, डी-ब्लॉक, न्यू शंकर आदि फीडर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे जिससे फोकल पॉइंट इंडस्ट्रीज, स्वर्ण पार्क व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
66 के.वी. टांडा रोड व 132 के.वी. काहनपुर के अन्तर्गत रिपेयर के काम के चलते 11 के.वी. सोढल, श्री देवी तालाब मंदिर, होशियारपुर रोड, चक हुसैना, पृथ्वी अस्पताल, अमन नगर, रेरू, बाबा दीप सिंह नगर, न्यू एस्टेट, सरूप नगर, ओल्ड एस्टेट, शार्प चक, स्टेट बैंक, चरमंडी, खालसा रोड, गौशाला रोड, डी.आर.पी., जीटी रोड, के.एम.वी., शिव मंदिर, फाइव स्टार, न्यू शार्प चक, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, कोटला रोड, ट्रिब्यून, ए.पी. के अन्तर्गत आते नूरपुर, राओवाली, पंजाबी बाग, जीडीपीए, जे.जे. कॉलोनी आदि फीडर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।
इसके चलते सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, अमन नगर, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, दोआबा चौक, देवी तालाब मंदिर रोड, चक्क हुसैना, संतोखपुरा, विनय नगर, निवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, होशियारपुर रोड, हरदीप नगर, हरदियाल नगर, रेरू, बुलंदपुर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, गौशाला रोड, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, के.एम.वी. रोड, पठानकोट रोड, सराभा नगर, जी.एम. एन्क्लेव, रमणीक एवेन्यू, इंडस्ट्रियल एस्टेट, थ्री स्टार, बाबा दीप सिंह नगर, पृथ्वी अस्पताल, शार्प चक, जे.जे. कॉलोनी, पंजाबी बाग, जी.डी.पी.ए., धोगड़ी रोड, कोटला रोड, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, डी.आर.पी. सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here