शहर में बिजली रहेगी गुल, इतने घंटे लगेगा Power Cut
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:33 PM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल): 66केवी तिकोनी ग्रिड मानसा से चल रहे 11केवी बाबा भाई गुरदास फीडर की बिजली सप्लाई 24 मई दिन शनिवार को सुबह 08 से दोपहर 02 बजे तक बंद रहेगी। इससे ग्रिड कालोनी, बाबा भाई गुरदास डेरा, मूसा चुंगी, बाग वाला गुरुद्वारा, प्रकाश काटन फैक्ट्री, कबर वाला रास्ता, गंगा आयल मिल, लालचंद एमसी वाली गली, बुगी ब्लैती स्ट्रीट इतियाद की बिजली सप्लाई जरूरी मरम्मत के कारण बंद रहेगी। उक्त जानकारी इंजीनियर गुरबख्श सिंह एसडीओ शहरी मानसा और इंजीनियर प्रदीप सिंगला जेई की ओर से दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here