शहर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा Power Cut

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 04:08 PM (IST)

तलवाड़ा (डीसी) : इंजीनियर चत्तर सिंह उपमंडल ऑफिसर पी.एस.पी.सी.एल.  तलवाड़ा ने बताया कि 2 अगस्त को लाइनों की जरूरी मुरम्मत के कारण 66 केवी अमरोह से चलते 11 केवी रामगढ़ फीडर अधीन आते गांव भवनौर, भटोली, करटोली,रामगढ़, अमरोह, नंगल-खनौडां,  सधनियां आदि गांवों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News