शहर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेगा Power Cut

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:52 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि 11 के.वी. डी.सी. रोड फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 16 सितम्बर को प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसके चलते बुध राम कलौनी, जोधा मल रोड, तहसील कंपलैक्स, माहिलपुर अड्डा, न्यू सिविल लाइनज, डी.सी. रोड, बसंत बिहार, सैफरन सिटी, भगत सिंह चौक, गुरु नानक एवेन्यू इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News