पंजाब में कल बिजली रहेगी बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:59 PM (IST)
कादियां, टांडा उड़मुड़, पटियाला/सनौर, गढ़दीवाला (जीशान, मोमी, जोसन, भट्टी) : पंजाब के कई इलाकों में लंबा 4 नवंबर को लंबा बिजली कट रहने वाला है। पंजाब बिजली विभाग गर्मी के मौसम को देखते हुए जरूरी मरम्मत और रखरखाव के चलते कई जगहों पर बिजली बंद रखेगा, जिसकी सूचना शहरों में पहले ही दे दी गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा विभिन्न शहरों के बारे में दी गई जानकारी इस प्रकार है-
कादियां (जीशान) : पंजाब राज्य बिजली बोर्ड सब-डिवीजन कादियां के एस.डी.ओ. शिवदेव सिंह ने बताया कि 66 के.वी. लाइन वडाला ग्रंथियां की जरूरी मरम्मत के चलते 4 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कादियां में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मरम्मत कार्य के दौरान पावर हाउस कादियां से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
टांडा उड़मुड़ (मोमी) : पंजाब राज्य विद्युत निगम के अधीन चलने वाली 66 केवी लाइन खुन खुन कलां बिजलीघर की तत्काल मरम्मत के कारण इस बिजलीघर से चलने वाले विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति 4 नवंबर को बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन टांडा सुखवंत सिंह ने बताया कि तत्काल मरम्मत के कारण खुन खुन कलां बिजलीघर से चलने वाले सभी गांवों की बिजली आपूर्ति 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
पटियाला/सनौर (जोसन): पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहायक कार्यकारी इंजीनियर उपमंडल सनौर ने बताया कि 66 के.वी. ग्रिड सनौर से चलने वाले नानकसर फीडर और घलौड़ी फीडर की 4 नवम्बर को जरूरी मुरम्मत/ठेकेदार द्वारा कार्य किए जाने के कारण इस फीडर पर आने वाले सनौर क्षेत्र चीमा कॉलोनी, राय माजरा, घलौड़ी, गोपाल कॉलोनी, सनी एन्क्लेव, संत हजारा सिंह नगर, ऊधम सिंह कॉलोनी, जोड़ियां सड़कां, चीका रोड, संधू फार्म आदि की बिजली आपूर्ति 4 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
गढ़दीवाला (भट्टी) : सहायक कार्यकारी इंजीनियर दर्शवीर सिंह पी.एस.पी.सी.ए.ल सब डिवीजन गढ़दीवाला ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन खुन-खुन कला की आवश्यक मरम्मत के दौरान इस सबस्टेशन से चलने वाली खानपुर यू.पी.एस. फीडर, धुग्गा-2 ए.पी., दवाखरी ए.पी. और जक्कोवाल शाखा की सप्लाई 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण धुग्गा कला, खानपुर, चत्तोवाल, देहरीवाल, सेखुपुर कला, भट्टिया, अंबाला जट्टा, अलड़ गांव जोहला, दवाखरी, कुमपुर, नंगल दाता, काला झिंगड़, तूरा आदि गांवों की सप्लाई बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

