पंजाब के इन इलाका वासियों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, 4 दिन लगातार लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:04 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में लंबा पावर कट लगने की सूचना मिली है। इस बार मोगा जिले में कल बिजली सप्लाई ठप्प रहने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक मोगा के धर्मकोट में 66 के.वी. सब-स्टेशन अमींवाला जिला मोगा से चलते सारे 11 के.वी. फीडर ए.पी. अर्बन यू.पी.एस. 26 दिसम्बर 2024 से 29 दिसम्बर 2024 तक हर रोज समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नैशनल हाइवे द्वारा रेजिंग, सिफटिंग करने के कारण बंद रहेंगे। यह जानकारी इंजीनियर गुरमीत सिंह एस.डी.ओ. धर्मकोट द्वारा दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here