पंजाब के इस इलाके में Powercut, 10 से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी बंद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 06:40 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): पंजाब के फिरोजपुर जिले के अधीन आते इलाका गुरुहरसहाय में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की तरफ से करवाए जा रहे जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते 19 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस बारे जानकारी देते हुए शहरी एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से करवाए जा रहे जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते 66केवी फीडर गुरुहरसहाय से चलने वाले सभी फीडरों की सप्लाई 19 सितंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि यह जानकारी लोगों को इसलिए दी जा रही है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।