Punjab : कल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल, ये इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:48 PM (IST)
राहों : पंजाब के राहों में कल बिजली कटने लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन से 11 के.वी.यू.पी.एस. फीडर सब डिवीजन गांवों के माध्यम से लाइनों के शैडयूल मैंटीनैंस के दौरान जरूरी मुरम्मत करने के लिए 19 दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सबडिवीजन राहों के अधीन पड़ते गांव छोकरा, कोटा रांझा, पल्लियां खुर्द, बैरसिया, हियाला, जाफरपुर, गहोल्डो, गोरखपुर, करीमपुर, नहर कॉलोनी में स्कूलों व सरकारी कार्यालयों की बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इस संबंधी जानकारी सब डिवीजन राहों के जे.ई. मोहन सिंह ने दी।