शहर में 9.30 से शाम 4 बजे तक Powercut, गर्मी में लोगों का हाल बेहाल

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 12:41 AM (IST)

लौंगोवाल : पंजाब के लौंगोवाल इलाके में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे पावरकॉम लौंगोवाल के एस.डी.ओ इंजी. शरणजीत सिंह चहल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 66 के.वी. ग्रिड लोहाखेड़ा व 66 के.वी. ग्रिड ढडरियां से बिजली सप्लाई कल 28 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक दोनों ग्रिडों की जरूरी मरम्मत के कारण बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इन ग्रिडों से चलने वाले सभी गांव, कृषि व औद्योगिक फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News