जिले में Powercut, जानें किन-किन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:56 AM (IST)

फाजिल्का (नागपाल) : सहायक कार्यकारी अभियंता शहरी उपमंडल फाजिल्का ने बताया कि आज मंगलवार को उडांबस्ती से चलने वाली 11 के.वी. बिजली आपूर्ति आवश्यक रखरखाव के कारण ठप रहेगी।

उन्होंने बताया कि यह बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले विजय कॉलोनी, एम.सी. कॉलोनी, बाबा नामदेव नगर, अबोहर रोड, उपायुक्त कार्यालय, ट्रक यूनियन, बैक साइड ट्रक यूनियन, होली हार्ट स्कूल क्षेत्र, उडांबस्ती, खटीका मोहल्ला, अन्नी दिल्ली, जट्टियां मोहल्ला, गांधी नगर पार्क के पास, अमर होटल, गांधी नगर, रॉयल सिटी, सैक्रेड हार्ट, जंडवाला रोड, सैनिया रोड और बादल कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News