पंजाब के 2 जिलों में Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी बंद
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 10:47 PM (IST)
पंजाब डैस्क: पंजाब के नूरपुरबेदी में बिजली कट लगने की सूचना है। अतिरिक्त सहायक अभियंता तख्तगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को बैंस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव सरथली, भट्टों, टपरियां, बैंस, तख्तगढ़, घारीसपुर, ढाहां, औलख, असालतपुर, लहरियां के मोटरों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।इसके साथ ही गांव टपरियां के घरों की बिजली आपूर्ति भी बंद रहेगी। बिजली कट का समय कम या ज्यादा हो सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की।
इसी तरह से गुरदासपुर जिले के कुछ इलाकों में भी बिजली कट लगने की सूचना है। पावरकॉम स्टेशन तुगलवाला हरचोवाल में जरूरी मुरम्मत के कारण 66 के.बी. पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 29 अक्तूबर बुधवार को ठीकरीवाल और ढींढसा 24 घंटे फीडर और बेरी, भट्टियां, तुगलवाल, औलख, घोरवाह, हरचोवाल, धक्कर, राजपुरा मोटर फीडर पावर स्टेशन में शटडाउन/जरूरी काम के कारण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस बारे में जानकारी सरबजीत सिंह ने दी।

