Punjab : Wi-Fi ठीक करने आए टेक्नीशियन के साथ हादसा, इलाके में शोक की लहर

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:52 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया): गुरदासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र फतेहगढ़ चूड़ियां में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब नेट प्लस वाई-फाई कंपनी के डीलर हैप्पी जॉन हंस की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह वाई-फाई की शिकायत ठीक करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।

मृतक के पिता डॉ. यूसुफ हंस और मौके पर मौजूद कर्मचारी हैरी मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी जॉन हंस अजनाला रोड स्थित फतेहगढ़ चूड़ियां में एक वाई-फाई की शिकायत ठीक करने गए थे। इसी दौरान लोहे की सीढ़ी अचानक बिजली की तारों से टकरा गई, जिससे उन्हें तेज करंट लगा और वह नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक हैप्पी जॉन हंस अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, दो बेटियां और बुजुर्ग पिता को छोड़ गए हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौत की खबर सुनकर अस्पताल जा रहा रिश्तेदार भी हादसे का शिकार

उल्लेखनीय है कि जैसे ही हैप्पी जॉन हंस की मौत की खबर फैली, उनके रिश्तेदार प्रेम मसीह अपने बेटे सोनू मसीह के साथ मोटरसाइकिल पर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान अजनाला रोड पर एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें प्रेम मसीह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी उसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

इस दोहरे हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News