Punjab : इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:29 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी/भंडारी): एस.डी.ओ. पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब डिवीजनल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) इंजीनियर अखिलेश कुमार के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से बिजली अधिकारियों ने बताया कि बिजली लाइनों की तत्काल मुरम्मत किए जाने के कारण 11 के.वी. गांव हरिपुर के फीडर के अंतर्गत पड़ते विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति प्राप्त हुए परमिट के अनुसार बंद रखी जाएगी। जिसके तहत 8 अक्तूबर को सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक पचरंडा, रायपुर, झज्ज, हीरपुर, रामपुर निचला और डूमेवाल आदि गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सहायक इंजी. शहरी उपमंडल नवांशहर ने प्रैस को जारी प्रैस रिलीज में बताया कि 66 के.वी.सब स्टेशन नवांशहर से चलते 11 के.वी.दाना मंडी फीडर की जरूरी रिपेयर के चलते 8 अक्तूबर को सुबह साढ़े 10 से बाद दोपहर ड़ेढ बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी जिसके चलते नई आबादी, ईब्राहिम बस्ती, करियाम रोड, बाल्मीकि मोहल्ला, दलीप नगर, शिव कालोनी, खारा खूह, बकरखाना रोड, चर्च कालोनी, मूसापुर रोड, दाना मंडी, रविदास नगर तथा इसके साथ लगते मोहल्लों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here