लुधियाना के इन इलाकों में लगेगा Powercut, 5 घंटे बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:03 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजलीघर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को इलाके में बिजली की हाई टेंशन लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सुरक्षा कारणों से 11 के.वी. थापर फीडर को बंद रखा जाएगा, जिसके चलते डिंपल पैकेज और आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

