बिजली के जोरदार धमाके से दहला इलाका, घरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 09:12 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : औद्योगिक नगरी के ढंडारी खुर्द की दीप कॉलोनी में हुए बिजली के जोरदार धमाके के कारण इलाका बुरी तरह से दहल उठा। इस दौरान बिजली की हाईटेंशन तारों के करंट से 13 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से झुलस गया जोकि 6वीं कक्षा का विद्यार्थी था। जबकि एक अन्य लड़के आशीष का मुंह बुरी तरह से जल गया है।
धमाके के कारण बुरी तरह से घायल हुए 13 वर्षीय विशाल को लोगों द्वारा इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो द्वारा बच्चे को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जबकि आशीष को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे के दौरान इलाके में एक दुकान और कई घरों में आग लग जाने के कारण बिजली के उपकरण इनवर्टर, बैटरियां, लकड़ी का काउंटर, पानी वाली मोटर व बिजली के मीटर आदि जलकर राख हो गए हैं।
इलाका निवासियों के मुताबिक बिजली के हुए जोरदार धमाके के बाद लगी भयानक आग में उनका लाखों का सामान जल गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान का लेंटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते लोग डर के मारे अपने घरों से निकालकर बाहर गलियों में आ गए। इलाका निवासियों द्वारा दर्दनाक हादसे के पीछे के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित विशाल लोहे की छड़ी नुमा तार हवा में उछल उछाल था जिससे बिजली की हाई टेंशन तारों के संपर्क में आने के कारण बच्चों को करंट लगने और जोरदार धमाका हो गया और उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं परिवार का मानना है कि घटनास्थल के नजदीक पड़ते एक मकान की छत पर किराएदार महिला द्वारा पानी से भीगी हुई साड़ी को सूखने के लिए डाला गया था। इस दौरान भीगी हुई साड़ी हाई टेंशन तारो के संपर्क में आने के कारण छत पर करंट आ गया। इस दौरान करंट की चपेट में 13 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है।
हाई टेंशन तारों के नीचे बनाए गए बहू मंजिला मकान
पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के उच्च अधिकारी में बताया कि इलाके में गुजर रही हाई टेंशन तारों के नीचे प्रभावशाली लोगों द्वारा बहु मंजिला मकान बना कर कई परिवारों को किराए पर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 के.वी बिजली की हाई टेंशन तारों से गुजर रहे करंट की पावर इतनी जबर्दस्त होती है कि अगर इन तारों के नीचे कोई व्यक्ति गलती से भी अपनी गाड़ी खड़ी कर दे तो चंद ही मिनटों में गाड़ी की बैटरी नकारा हो सकती है। उन्होंने इलाका निवासियों विशेष कर प्रवासी मजदूरों को जागरुक करते हुए ऐसी बहु मंजिला इमारतो जिनके ऊपर से बिजली की हाई टेंशन तारों गुजर रही है, में किराए पर मकान लेने से पहले अपने परिवारों में बच्चों को सुरक्षित रखने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here