Punjab : रेल ट्रैक पर पावर फेल, आधे घंटे रुकीं दो ट्रेनें, यात्रियों की धड़कनें थमीं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 12:15 AM (IST)

गुरदासपुर : मंगलवार को पठानकोट-अमृतसर रेल मार्ग पर अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। बिजली सप्लाई में खामी आने के कारण करीब आधे घंटे तक दो अहम ट्रेनें ट्रैक पर ही रुक गईं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार झाखोलाहड़ी और गुरदासपुर सब-सेक्शन के बीच रेलवे की पावर सप्लाई फेल हो गई। इस तकनीकी फॉल्ट के कारण जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) और दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट (22429) दोनों ट्रेनें बीच ट्रैक पर खड़ी हो गईं। अचानक ट्रेनें रुकने से डिब्बों में बैठे यात्रियों में चिंता का माहौल बन गया।  

यात्रियों ने बताया कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेनें रोक दी गईं और करीब आधे घंटे तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। कई यात्रियों ने मोबाइल नेटवर्क के जरिए अपने परिजनों को जानकारी दी। खासकर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा। करीब तीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई और दोनों ट्रेनें अपनी-अपनी मंज़िल की ओर रवाना हो गईं।

रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पावर सप्लाई में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, जिसे इंजीनियरों ने तुरंत दुरुस्त कर लिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है और ऐसे हालात से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News