Punjab : शहर में रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा Power cut
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:55 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): सहायक इंजी. शहरी उपमंडल नवांशहर ने प्रैस में बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन नवांशहर से चलते 11 के.वी. बरनाला गेट फीडर,11 के.वी. सिविल अस्पताल फीडर तथा 132 के.वी. चंडीगढ़ रोड फीडर की नई लाइन के निर्माण के लिए 26 अक्तूबर को बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
जिसके चलते सिविल अस्पताल, लिवासा अस्पताल, नई कोर्ट कम्प्लैक्स, डी.सी. कम्प्लैकस, तहसील कम्प्लैक्स, सिविल सर्जन कम्प्लैक्स, गुरु अंगद नगर, शिवालिक इन्कलेव, प्रिंस इन्कलेव, रणजीत नगर, छोकरा मोहल्ला, महिला कालोनी, गुरु नानक नगर, जालंधर कालोनी, बरनाला गेट, सब्जी मंडी, सनसिटी कालोनी, रणजीत नगर, लाजपत नगर, लक्ख दाता पीर गली, बस स्टैंड, चंडीगढ़ चौक, बाग कालोनी, गढ़शंकर रोड, चंडीगढ़ रोड, कुलाम रोड तथा उक्त फीडरों से चलने वाले क्षेत्रों की बिजली प्रभावित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

