Punjab : बिजली उपभोक्ता दें ध्यान, पावरकॉम कर रहा ताबड़तोड़ कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:28 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): पावरकॉम द्वारा  की गई कार्रवाई में बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल को लेकर 14 उपभोक्ताओं को 4.16 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एंटी थैफ्ट थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु केस भेजे गए हैं।

पावरकॉम नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर देसराज बांगर के दिशा निर्देशों पर सर्कल की सभी डिवीजनों में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 1535 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शनों की जांच करते हुए बनती कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इंजी. परशार के आदेशों पर डिप्टी चीफ इंजी. व सर्कल हैड गुलशल चुटानी ने सर्कल की सभी डिवीजनों में एक्सियनों को टीमों का गठन करने के निर्देश दिए।

इन टीमों में एस.डी.ओ., जे.ई., लाइनमैंन सहित फील्ड स्टॉफ मौजूद रहा। प्रत्येक टीम को कम से कम 50 कनैक्शनों की जांच करने के आदेश दिए गए। इस औचक चैकिंग के तहत पावरकॉम द्वारा बिजली चोरी के हॉट स्पॉट एरिया में सुबह तड़कसार दबिश दी गई। इसी तरह से शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाते हुए घरेलू बिजली का कर्मिशयल इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई को अमल में लाया गया है।

वहीं, लोड से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने को लेकर भी कार्रवाई कई गई है। पहली जांच के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक जालंधर सर्कल के अन्तर्गत कुल 1535 कनैक्शनों की जांच की गई जिसमें सीधी बिजली चोरी के 6 केस पकड़े गए और 3.93 लाख जुर्माना किया गया जबकि ओवरलोड व बिजली के गलत इस्तेमाल संबंधी 8 केस पकड़े गए।

इस कार्रवाई में कैंट डिवीजन के एक्सियन अवतार सिंह की अध्यक्षता में 220 कनैक्शनों की जांच करते हुए 8 केसों में 3.25 लाख जुर्माना किया गया जोकि पाचों डिवीजनों के मुकाबले सबसे अधिक जुर्माना बना। इसी तरह से अन्य डिवीजनों द्वारा भी 200 से अधिक कनैक्शनों की जांच की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News