पंजाब में धान सीजन को लेकर पावरकॉम का सख्त फैसला, जारी किए नए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 03:49 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब में धान के सीजन को देखते पंजाब राज बिजली निगम लिमटिड (पावरकाम) ने सभी तबादलों और तैनाती पर पाबंदी लगा दी है। इस बाबत डिप्टी सेक्रेटरी जोन की तरफ से जारी आदेश में बताया गया कि 17 मई 2022 से यह पाबंदी लागू हो गई है।
सिर्फ़ प्रशासकीय आधार पर तबादलों की आज्ञा होगी।बड़ी दिलचस्प बात यह है कि पहले 20 जून से धान का सीजन शुरू होने पर यह पाबंदी लगती थी जो इस बार पहले ही लगा दी है। यह पाबंदी 30 सितंबर तक जारी रहती है।