पंजाब में बिजली मीटरों को लेकर बड़ी खबर, अब चिप वाले मीटर...
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 06:05 PM (IST)
जीरा : पंजाब के गांवों में चिप वाले बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर गांव के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जीरा के गांव सनेर में भारतीय किसान यूनियन कादियां के नेताओं और गांव वालों ने चिप वाले बिजली मीटर उतार कर बिजली दफ्तर में जमा करवा दिए।
इसे लेकर जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन कादियां के नेताओं ने बताया कि जीरा के गांव सनेर में बिजली विभाग द्वारा चिप वाले मीटर लगाए गए थे। इसके बाद गांव के लोगों और जत्थेबंदी के नेताओं ने उन्हें उतार कर बिजली विभाग के दफ्तर में जमा करवा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में चिप वाले मीटर किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

