Defaulters की अब आएगी शामत, पावरकॉम ने बड़े पैमाने पर शुरू की कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:37 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने विभाग के 564 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की बड़ी कार्रवाई की है। पावरकॉम विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद, उक्त उपभोक्ता लंबे समय से अपने बकाया बिजली बिल जमा कराने में लापरवाही बरत रहे थे। जानकारी के अनुसार पावरकॉम के मुख्य इंजीनियर जगदेव सिंह हंस के नेतृत्व में डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर वैस्ट कुलविंदर सिंह द्वारा गठित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने कई इलाकों में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के घरों में लगे बिजली के मीटर भी जब्त कर लिए हैं।

बताया जा रहा है कि ये उपभोक्ता पिछले कई वर्षों से अपने बकाया बिजली बिल जमा न करवाने को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं और मौजूदा समय में भी खुलेआम बिजली की बर्बादी कर रहे हैं, मानो उन्हें सरकार या पावरकॉम विभाग द्वारा जारी आदेशों की कोई परवाह ही नहीं है। पावरकॉम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फील्ड में उतरे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने डिफाल्टरों उपभोक्ताओं के घरों में लगे बिजली मीटर जब्त कर लिए हैं। पावरकॉम ने डिफाल्टरों उपभोक्ताओं से 4.16 करोड़ रुपये के बकाया बिजली बिल वसूल किए हैं और आने वाले दिनों में डिफाल्टरों पर शिकंजा कसने का काम और तेज किया जाएगा।

एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मुख्य इंजीनियर जगदेव सिंह हंस ने बताया कि पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों से बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इस संबंध में सरकार व पावरकॉम प्रबंधन ने विभागीय टीमों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले संबंधित उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने न जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News