पावरकॉम को लेकर बड़ी खबर, उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है सीधा असर
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:04 PM (IST)
लुधियाना : पंजाब स्टेट बिजली बोर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, बिजली मंत्री हरभजन सिंह और पावरकॉम विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा बिजली विभाग के बकाया बिलों और सब्सिडी राशि समय पर अदा न करने पर स्थिती पर चिंता व्यक्त करते हुए आर्थिक संकट का मुद्दा उठाया है।
पत्र में प्रमुख रुप से बताया गया है कि वित्तीय वर्ष के लिए सब्सिडी का बकाया बिल 4500 करोड़ रुपये पिछला बकाया और सब्सिडी का बकाया 5500 करोड़ रुपये है। इसकी वार्षिक किस्त 1800 करोड़ रुपये है। सरकारी विभागों के 3,600 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया हैं, जो कुल मिला कर 13,600 करोड़ रुपये बनते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक बकाया राशि का देने के कारण बिजली विभाग के लिए एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि इससे ठीक से काम करने की क्षमता पर असर पड़ रहा है। ऐसे में भुगतान में देरी न सिर्फ विभागीय कामकाज के लिए चुनौतियां खड़ी कर रही है, बल्कि वित्तीय घाटे को भी बढ़ा रही है। इस कारण राज्य भर के उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा व बिजली की कीमतें और बढ़ जाएंगी। अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, बिजली मंत्री हरभजन सिंह और पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों को बिजली विभाग के सभी बकाया बिलों के साथ-साथ सब्सिडी राशि जारी करने की अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here