पंजाब के इन इलाकों में लगेगा लंबा Powercut, जानें अपने शहर का हाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:43 AM (IST)

पंजाब डेस्क :  पंजाब में आज यानी कि 27 सितंबर को कई इलाकों में लंबा बिजली कट लगने जा रहा है, जिससे लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं। इस दौरान जालंधर सहित कई शहरों में आज लंबा बिजली कट लगेगा।  यहां जानें अपने शहर का समय-
 
जालंधर (पुनीत): 27 सितम्बर को कोट सदीक सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. धालीवाल फीडर की सप्लाई सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे धालीवाल, गाखल, गिल, सफीपुर, वडाला, सहजंगी, चोगावां व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। इसी तरह अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. गीता मंदिर फीडर 12.30 से ढाई बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते जोहल मार्कीट, ज्योति नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी, सतकरतार नगर, शंकर गार्डन, वसंत एवेन्यू, वसंत विहार, न्यू कॉलोनी, गीता मंदिर, मॉडल टाउन एरिया, न्यू जवाहर नगर व साथ लगते इलाके प्रभावित होंगे।

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना): इंजीनियर विकास कुमार, सहायक इंजीनियर, सब-अर्बन, सब-डिवीजन श्री मुक्तसर साहिब ने बताया है कि 27 सितंबर को आवश्यक रखरखाव के कारण 66 केवीए सब-स्टेशन टिब्बी साहिब रोड सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान 66 केवीए सब-स्टेशन टिब्बी साहिब रोड से चलने वाले सभी 11 केवीए फीडरों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड, सब-ऑफिस, तख्तगढ़ के अतिरिक्त सहायक इंजीनियर के हवाले से जारी एक बयान में बिजली अधिकारियों ने बताया कि 11 केवी गांव भट्टों के फीडर की बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत और पेड़ों की कटाई के लिए प्राप्त परमिट के अनुसार, 27 सितंबर (शनिवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। जिसके कारण उक्त फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों जैसे सरथली, भोगीपुर, भट्टों, बैंस, अड्डा बैंस, तख्तगढ़, ढाहां, घैसपुर, औलखां, असालतपुर और लहरियां आदि की घरेलू बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। चल रहे कार्य के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है, जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

कोट फतूही (बहादर खान): उपमंडल अधिकारी (पलड़ी) कोट फतूही सुखविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 केवी सब-स्टेशन कोट फतूही से चलने वाले 11 केवी कोट फतूही यूपीएस फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण आज 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक झज्ज, अड्डा कोट फतूही, गांव कोट फतूही, गांव कोटला, मनानाहाना, थिंडा, रामपुर और अटारी आदि गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। एसडीओ सुखविंदर कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल होने में समय कम या ज्यादा लग सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News