पंजाब के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली, जानें कब और कहां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 04:35 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ ( परमजीत मोमी): पंजाब राज्य पावर निगम के अधीन सब डिविजन मिआनी के 11 के.वी फीडर बैंस फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण गुरुवार 19 दिसंबर को इस फीडर के विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।   

यह जानकारी देते हुए सब डिवीजन मिआनी के कार्यकारी अभियंता हनी कुमार ने बताया कि आवश्यक मरम्मत के चलते गांव बैंस , फिरोज, रोलिया, पुल पुख्ता, नाथूपुर, डुमाना, दबुर्जी, मुनाणा और गिला पिंडा की सप्लाई बंद रहेगी आज 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News