पंजाब के लाखों परिवारों को Free मिलने वाली गेहूं को लेकर बड़ी खबर

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:26 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट की टीम ने कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा की अगवाई में एक बार फिर बड़ी फतेह हासिल करते हुए "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" से जुड़े 83.03 प्रतिशत परिवारों तक फ्री गेहूं का लाभ पहुंचा कर पंजाब भर में दूसरे नंबर पर बाजी मारी है जबकि इस मामले में खाद्य सप्लाई विभाग वेस्ट की टीम 5 वे नंबर पर बनी हुई हैं।

यहां बताना उचित होगा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ईस्ट इलाके में "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" से जुड़े लाभ पात्र परिवारों की कुल संख्या 2.37439 है जबकि वेस्ट इलाके में यह आंकड़ा 2.27609 है ऐसे में लुधियाना जिले से संबंधित कुल 4,45000 के करीब राशन कार्ड धारकों के 16.74724 सदस्यों तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की पूरी टीम द्वारा 1598 डिपो होल्डरों के मार्फत गेहूं पहुंचने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।  काबिले गौर है कि मौजूदा फेज़ दौरान केंद्र सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" से जुड़े परिवारों को 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक के 3 महीना की फ्री गेहूं मुहैया करवाई जा रही है l जिसमें राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक मेंबर को प्रति महीना 5 किलो के हिसाब से 3 महीने की 15 किलो गेहूं का लाभ दिया जा रहा है अर्थात अगर किसी परिवार के राशन कार्ड में 4 मेंबर बोल रहे हैं तो उसे 60 किलो गेहूं बिल्कुल फ्री दी जाएगी।  अब अगर बात की जाए गत वर्ष धान के सीजन दौरान लुधियाना जिले से संबंधित ईस्ट इलाके में पड़ती अनाज मंडियों में फसल की पारदर्शी खरीद और तय समय में संबंधित किसानों के बैंक खातों में पेमेंट डालने जैसे सराहनीय प्रयासों की तो उक्त मामले को लेकर पंजाब सरकार द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट की कंट्रोलर मैडम शेफाली चोपड़ा को अप्रिशिएसन अवार्ड से भी नवाजा गया है। जो कि अपने उच्च स्तरीय कार्य को लेकर हमेशा से ही पंजाब सरकार और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों से शाबाशी लेने सहित मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं । पहले नंबर पर बरनाला जिला छाया हुआ है लेकिन इस एपिसोड में देखने वाली अहम बात यह है कि बरनाला जिले में लुधियाना जिले के मुकाबले केवल 58620 राशन कार्ड धारक ही है और एलोकेशन का आंकड़ा केवल 42664.50 क्विंटल है जबकि लुधियाना ईस्ट में राशन कार्ड धारकों की संख्या 2,37439 और एलोकेशन का आंकड़ा 1,39735.86 क्विंटल रिकॉर्ड किया गया है। 

परिवारों तक गेहूं पहुंचने के मामले में पहले 10 जिलों का ब्यौरा 
1. बरनाला __ 84.11
2. लुधियाना ईस्ट__ 83.03
3. बठिंडा ____82.25
4. श्री मुक्तसर___81.98
5. लुधियाना वेस्ट___76.24
6. शहीद भगत सिंह नगर__75.44
7. कपूरथला____70.57
8. रूपनगर___ 65.72
9. फतेहगढ़ साहिब _ 65.68
10. अमृतसर___ 61.04


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News