श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पर पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 05:00 PM (IST)

अमृतसर : गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा सिख श्रद्धालुओं का जत्था नवंबर 2022 में भेजा जाएगा। इस संबंध में शिरोमणि कमेटी द्वारा वीजा प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत श्रद्धालु अपने पासपोर्ट 30 जुलाई 2022 तक जमा करवा सकेंगे। शिरोमणि कमेटी के उप सचिव मीडिया सरदार कुलविंदर सिंह रामदास ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि यहां हर साल की तरह शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर जत्था पाकिस्तान भेजा जाएगा, जिसके लिए श्रद्धालु अपने पासपोर्ट भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पर्व पर पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब और अन्य गुरूधाम के दर्शन करना चाहते हैं, वे अपने पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी के हलका मैंबर की सिफारिश सहित शिरोमणि कमेटी के दफ्तर में यात्रा विभाग को भेजें। सरदार रामदास ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट के साथ पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड या राशन कार्ड की फोटोकॉपी लगानी जरुरी है।

उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि वह समय पर अपने पासपोर्ट और दस्तावेज शिरोमणि कमेटी को दें ताकि वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए आगली कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा से संबंधित श्रद्धालु अपने पासपोर्ट गुरुद्वारा शिरोमणि कमेटी के उप-दफ्तर गुरुद्वारा साहिब पातशाही 6वीं कुरुक्षेत्र हरियाणा में जमा कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News