प्रशांत किशोर ने पहली बार बने कांग्रेसी विधायकों से की मीटिंग, लिया Feedback

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आवास पर कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की। इस बैठक में पहली बार चुने गए ज्यादातर विधायकों से फीडबैक लिया गया। बताया गया है कि करीब 37 विधायकों को बुलाया गया था लेकिन 31 विधायकों ने प्रशांत किशोर से बातचीत की।

बाकी विधायक किसी कारणवश अनुपस्थित रहे। हालांकि इस बैठक का कोई आधिकारिक ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन मुलाकात के बाद विधायकों ने बताया कि इस बैठक में प्रशांत किशोर ने विधायकों से उनके क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में जनता के मूड व उनकी अपेक्षाओं को समझा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लुधियाना के गिल विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह वैद्य ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है कि विधायकों से वन-टू-वन बैठक की जा रही है। इससे विधायकों को अपनी बात कहने का खुला समय मिला है। वैद्य के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की अगुआई में पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है। घोषणापत्र के वायदे सरकार ने पूरे किए हैं। इस बैठक में भी पंजाब के विधानसभा क्षेत्रों के विकासकार्यों की विस्तृत चर्चा हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News