''प्रधानमंत्री आवास योजना'' का लाभ लेने वाले पंजाबी दें ध्यान, जानें कैसे मिलती है किश्त

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:16 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का मुद्दा उठाया गया। इस संबंध में भाजपा नेता अश्वनी शर्मा द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पठानकोट जिले में इस योजना के तहत 14,784 मकान बनाए गए हैं। मंत्री सौंद ने कहा कि जब कोई भी व्यक्ति ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का लाभ लेता है तो 3 किश्तों में इसका पैसा आता है।

योजना के तहत मकान की मंजूरी होने पर 30,000 रुपए की पहली किश्त दी जाती है। 75,000 रुपए की दूसरी किश्त घर के लैंटर लेवल स्तर तक पहुंचने तक दी जाती है और 18,000 रुपए की तीसरी किश्त घर का निर्माण पूरा होने पर दी जाती है। इसके अलावा, मनरेगा के तहत श्रमिकों को परिवार के सदस्यों द्वारा 90 दिनों के लिए 322 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कुल 28,980 रुपए भी अलग से दिए जाते हैं।

इस प्रकार एक लाभार्थी को 1 लाख, 48 हजार, 980 रुपए यानि करीब 1.5 लाख रुपए की ग्रांट दी गई है। दरअसल, अश्वनी शर्मा द्वारा पूछा गया था कि उनके जिले में अब तक इस योजना के तहत कितने मकान बनकर तैयार हो चुके हैं और कितने को मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसका जवाब मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने सदन में दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News