Punjab आई बच्ची से गंदी हरकत, 8 माह बाद आई Doctors के पास तो खिसकी मां के पैरों तले जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 11:29 AM (IST)
माछीवाड़ा साहिब: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की रहने वाली एक नाबालिगा को बीमार होने पर जब उसकी मां जांच के लिए डॉक्टर के पास ले गई तो वहां पता चला कि बेटी 8 माह की गर्भवती है।
जानकारी के मुताबिक, यह नाबालिगा कुछ महीने पहले माछीवाड़ा इलाके के गांव में विवाहिता बहन के घर रहने आई थी और वहां उसके साथ गोपी नाम के युवक ने दुष्कर्म किया। नाबालिगा ने इस घिनौनी हरकत के बारे में किसी को नहीं बताया और वह वापस माता-पिता के पास जम्मू-कश्मीर चली गई। 8 माह बाद जब नाबालिगा की तबीयत बिगड़ी तो मां उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गई और वहां पता चला कि बेटी 8 माह की गर्भवती है।
इस संबंध में मामला जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की पुलिस के पास गया, वहां नाबालिगा और उसकी मां की काऊंसलिंग की। नाबालिगा ने पुलिस को बताया कि जब वह माछीवाड़ा निक्ट गांव में बहन के घर आई तो वहां गोपी नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में एफ. आई. आर. दर्ज कर मामला माछीवाड़ा पुलिस को भेज दिया है। माछीवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गोपी की तलाश शुरू कर दी है।