अवैध माइनिंग व नशों के मामले में कैप्टन ने पंजाब की जनता को किया मात्र भ्रमित : चंदूमाजरा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 01:33 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वायदों को पूरा करने के स्थान पर सियासी बदले की भावना से काम कर रही है, जिसके चलते मौजूदा सरकार का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। यह शब्द सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने एक विशेष भेंट दौरान कहे।
PunjabKesari

अवैध माइनिंग तथा नशे का कारोबार चल रहा बेधड़क
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब में नशों तथा रेत की माइनिंग को लेकर पंजाब की जनता को भ्रमित किया है, जबकि प्रदेश में अवैध माइनिंग तथा नशे का कारोबार बेधड़क चल रहा है। उन्होंने कहा कि घर-घर नौकरी देने का वायदा पूरा करने में नाकाम रही पंजाब सरकार निजी कंपनियों के रोजगार मेले लगाकर केवल ड्रामेबाजी कर रही है, जबकि ऐसे मेले का पंजाब को युवाओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। विधायक हरिन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी की गिरती साख के चलते ही कई नेता अकाली दल में प्रवेश कर रहे हैं।
PunjabKesari

ये रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व यूथ कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान सतीश राणा ने अपने साथियों सहित अकाली दल का दामन थाम लिया।  इस मौके पर एडवोकेट राजविन्द्र सिंह लक्की, जरनैल सिंह वाहद, सतीश तेजपाल, मक्खन सिंह ग्रेवाल, कुलविन्द्र सिंह सिंगला, जगजीत सिंह कोहली, शंकर दुग्गल, कर्ण दीवान, कपिल किरपाल, बलवंत सैनी, गिरीश मैहन, भारती आंगरा, संतोख सिंह मल्ला, हरमेश पुरी, हरमेश भारती, डा. शिव कुमार तेजपाल, अरुण राणा, नितिन, अजय तथा दिनेश आदि उपस्थित थे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News